Menu Close

Bigdi Meri Bana De Lyrics in Hindi

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

Bigdi Meri Bana De Lyrics in Hindi

Bigdi Meri Bana De Lyrics in Hindi

सदा पापी से पापी को भी तुम
माँ भव-सिन्धु तारी हो
फंसी मझधार में नैया को भी
पल में उभारी हो
ना जाने कौन ऐसी भूल
मुझ से हो गयी मैया
तुमने अपने इस बालक को माँ
मन से बिसारी हो

बिगड़ी मेरी बना दे, मैया जी मेरी मैया
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया

(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे)

ओ, बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया मेहरों
अरे, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया

अपना मुझे बना ले
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
अपना मुझे बना ले मेरी मैया
(अपना मुझे बना ले मेरी मैया)
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले) ऐ मेहरों वाली मैया
बिगड़ी मेरी बना दे

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
(दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं)
मेरी अखियाँ, माँ मेरी ये अखियाँ

दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं
(दर्शन को मेरी अखियाँ कब से तरस रहीं हैं)
सावन के जैसे झर-झर-झर-झर
(सावन के जैसे झर-झर अखियाँ बरस रहीं हैं)

दर पे मुझे बुला ले, मैया जी
ओ दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
दर पे मुझे बुला ले मेरी मैया
(दर पे मुझे बुला ले ऐ शेरोंवाली मैया)
(दर पे मुझे बुला ले ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी माँ
(आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी)
आते हैं तेरे दर पे दुनिया के नर और नारी
सुनती हो सब की विनती मैया
(सुनती हो सब की विनती) मेरी मैया शेरों वाली

मुझको दरश दिखा दे, मैया जी शेरांवालीये
मुझको दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया
(मुझको दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया)
मुझको दरश दिखा दे मेरी मैया
मुझको दरश दिखा दे मेरी मैया
मुझको दरश दिखा दे मेरी मैया
(मुझको दरश दिखा)
(मुझको दरश दिखा)
(मुझको दरश दिखा)
(मुझको दरश दिखा)
(मुझको दरश दिखा दे ए मेहरों वाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया की कर माँ
(शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया भी कर माँ)
ए माँ, मेरी मैया
मेरी माँ, मेरी माँ, मेरी माँ

शर्मा पे मेरी मैया दृष्टी दया की कर माँ
(शर्मा पे शेरोंवाली दृष्टी दया की कर माँ)
चरणों की धुल देकर, देकर
चरणों की धुल देकर लक्खा की झोली भर माँ

मरते को अब जिला दे मैयाजी, ओ माँ
मरते को अब जिला दे ऐ शेरोंवाली मैया
मरते को अब जिला दे मेरी मैया
मरते को अब जिला दे मेरी दाती
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला)
(मरते को अब जिला दे ऐ शेरोंवाली मैया)

बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे (ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)

ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया माँ
(ऐ शेरोंवाली मैया, देवास वाली मैया)
मैया, ऐ मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया, मैया
(ए मेहरों वाली मैया, ऐ खंडवा वाली मैया)

अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया
(अपना मुझे बना ले ऐ मेहरों वाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे) ऐ शेरोंवाली मैया
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
(बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेरोंवाली मैया)
बिगड़ी मेरी बना दे

Bigdi Meri Bana De Lyrics in Hindi

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Loading poll ...
Coming Soon
బిగ్గ్ బాస్ 8 ట్రోఫీ ఎవరు గెలవబోతున్నారు?

Subscribe for latest updates

Loading