Menu Close

चार शनिवार – Chaar Shanivaar Hindi Lyrics

ప్రతిరోజు అద్బుతమైన తెలుగు కంటెంట్ కోసం ఇప్పుడే ఈ గ్రూప్స్ లో జాయిన్ అవ్వండి.

चार शनिवार – Chaar Shanivaar Hindi Lyrics

चार शनिवार – Chaar Shanivaar Hindi Lyrics

रूल सारे ब्रेक करो
जो कभी न किया वो करो
पार्टी करने का मूड बने तोह
वीकेंड का न वेट करो

रूल सारे ब्रेक करो
जो कभी न किया वो करो
पार्टी करने का मूड बने तोह
वीकेंड का न वेट करो
अरे कॉमन ये सबके विचार हमें चाहिए
हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए
हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए

शनिवार बोले तो सैटरडे
वो भी चार चार

कभी ऐसा भी हो सूरज छुटि पे हो
घड़ी के कांटे मुट्ठी में हों
इन थे लम्बी लीमो फुल-ऑन मस्ती भी हो
साथ में हॉट ब्यूटी भी हो
अरे स्पीकर का वॉल्यूम हज़ार होना चाहिए

हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए
हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए

मैंने कहा पार्टी करो
कहना क्यों नहीं मानते
जीने के दिन होते हैं
बस चार इंसान के
शर्माना और घबराना
यह दोनों चीज़े छोड़ दो
रूल्स और डांस फ्लोर
ये दोनों चीज़े तोड़ दो
आईटी’स यो बॉय बादशाह!

जब ये गाना बजेगा तो
ऑटोमेटिकली ही तू डांस करेगा
कान के निचे दे दूंगा
जो कभी फालतू बकवास करेगा
जिसने पार्टी नहीं करनी
थेय कैन गो तो हेलल
बूत योर बॉय इस इन थे हाउस
बेबी आल इस वेल
स’में..आल इस वेल!

साल के यार गिण ३६५ दिन
५२ ही शनिवार है
कर कैलेंडर को फ्लश
छोड़ दे सारे रश
दिन जवानी के बस चार है
वर्ल्डवाइड यही प्रचार होना चाहिए

हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए
हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए… ..

चार शनिवार – Chaar Shanivaar Hindi Lyrics

Like and Share
+1
0
+1
0
+1
0
Loading poll ...
Coming Soon
మీకు ఇష్టమైన హీరో ఎవరు ?

Subscribe for latest updates

Loading